गर्मी से दिलाने राहत आ गई पंखे वाली टोपी,मेक इन इंडिया के तहद हुआ अविष्कार...

गर्मी से दिलाने राहत आ गई पंखे वाली टोपी,मेक इन इंडिया के तहद हुआ अविष्कार...

विक्की झा।।गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को घरों में Cooler, AC लगाते तो आप सभी ने देखा होगा, पर क्या कभी किसी को चलते -फिरते गर्मी से राहत पाने के लिए अपने माथे पर पंखा लगवाए घूमते देखा है।सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में गर्मी से राहत पाने के लिए,एक व्यक्ति ने पंखे वाली एक अनोखी टोपी बनाई हैं।

हमारे संवाददाता से हुई बातचीत में उस व्यक्ति ने बताया कि, मार्च से ही लगातार गर्मी बढ़ रही है,गर्मी से सभी का बुरा हाल है, गर्मी से राहत पाने के लिए हमने टोपी पर सोलर प्लेट लगाकर पंखा बनाया है,ताकि आम आदमी को इससे थोड़ी सी राहत मिल सके।हमने इसे जिस सोच के साथ बनाया था,वह सोच लगभग पूरी हो रही है,हमारे कुलबर्गी में आधा से ज्यादा लोग घर से बाहर निकलते वक्त धूप में इसी टोपी को पहनकर सफर करते हैं।


व्यक्ति ने जल्दी ही इसे बड़े पैमाने पर और अन्य राज्यों में भी लोगों की मदद करने के लिए बना कर भेजने का आश्वासन दिया है,ऐसे में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी से इस पंखे वाली टोपी से लोगों को कितनी राहत मिलती है,देखना काफी दिलचस्प होगा... पर इस अविष्कार से एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि,"मेक इन इंडिया"आने के बाद इस तरह के अविष्कार हम सभी को आए दिन देखने को मिलते रहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे