Jabalpur News|एनएचआई का निर्माण सवालों के घेरे में:ललपुर में पुल की सेंट्रिंग गिरी,एक मजदूर की मौत,दो घायल...

एनएचआई का निर्माण सवालों के घेरे में: ललपुर में पुल की सेंट्रिंग गिरी,एक मजदूर की मौत,दो घायल... 

जबलपुर।ललपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल पर रविवार रात एक बड़ा हादसा सामने आया,जिसने निर्माण गुणवत्ता और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।पिलर की सेंट्रिंग लगाते समय अचानक असंतुलन हुआ और पूरी सेंट्रिंग तेज आवाज के साथ नीचे गिर पड़ी।

इस हादसे में मौके पर काम कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए।एक मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

रात साढ़े आठ बजे हुआ हादसा

एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू के अनुसार, रविवार रात करीब 8:30 बजे पुल पिलर की सेंट्रिंग का कार्य चल रहा था।इसी दौरान संरचना संतुलन खो बैठी और मजदूरों पर गिर गई।

मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ.अरविंद शर्मा ने बताया कि दोनों घायलों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर पाए गए हैं।राहत की बात यह है कि दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

घायलों के नाम राहिल रासन और राजेश्वर बताए गए हैं।एक्स-रे और अन्य चिकित्सकीय जांच की जा रही है।

मृतक की पहचान

दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान

मुर्सलेम एस (उम्र 35 वर्ष)पिता–नुरुद्दीन एस निवासी–चर कृष्णापुर खामेर,जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल)के रूप में हुई है।

प्रशासन मौके पर, जांच के निर्देश

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश देते हुए शहपुरा एसडीएम मदन रघुवंशी को तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने के आदेश दिए।

सवाल जो अब उठ रहे हैं

क्या निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था?

क्या मजदूरों की जान की कीमत पर जल्दबाज़ी में काम हो रहा है?

सेंट्रिंग गिरने की तकनीकी जिम्मेदारी किसकी तय होगी?

यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सरकारी निर्माण कार्यों में सुरक्षा, निगरानी और जवाबदेही पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे