हर कोविड वार्ड में वाईफाई हो जिससे मरीज स्वजनों से वीडियो कॉल कर सके कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर


जबलपुर, संभागायुक्त श्री बी चंद्रशेखर ने आज मेडिकल कॉलेज में बैठक कर कोविड के नियंत्रण व उपचार के संबंध में चर्चा की। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार, अधीक्षक डॉ राजेंद्र तिवारी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे।

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सीय व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कोविड-19 के लिए किए गए उपायों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग के साथ मरीजों को बेहतर इलाज सुनिश्चित हो। उन्होंने सीटी स्कैन की संख्या बढ़ाने के साथ कहा कि हर कोविड वार्ड में वाईफाई हो, जिससे मरीज अपने परिजनों से वीडियो कॉल से बात कर सके। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था है फिर भी क्या कारण है कि लोग प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाना चाहते हैं। इस बात को गंभीरता से देखें। उन्होंने जोर देकर कहा कि मरीजों को अच्छा भोजन मिले इसके साथ उन्हें अच्छा चिकित्सीय सुविधाएं भी सुनिश्चित करें,जिससे वे जल्दी स्वस्थ हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे