Jabalpur News|रानी दुर्गावती कालीन बाबड़ी बनी ‘जल मंदिर’,जेपी नड्डा और सीएम मोहन ने किया अवलोकन...

रानी दुर्गावती कालीन बाबड़ी बनी ‘जल मंदिर’,जेपी नड्डा और सीएम मोहन ने किया अवलोकन...

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से श्रमदान,विरासत से जुड़ा जल संरक्षण मॉडल...

जबलपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उजार पुरवा स्थित रानी दुर्गावती कालीन बाबड़ी,जिसे अब ‘जल मंदिर’ के रूप में विकसित किया गया है, का अवलोकन किया।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि गढ़ा और उजार पुरवा की प्राचीन बाबड़ियों को कार्यकर्ताओं के श्रमदान से स्वच्छ किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इन्हें जल संरक्षण के प्रतीक ‘जल मंदिर’ के रूप में विकसित किया गया।

उन्होंने बताया कि रानी दुर्गावती के शासनकाल से जबलपुर को तालाब,तलैया और बाबड़ियों की समृद्ध जल विरासत मिली है, जिसे संरक्षित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

केंद्रीय मंत्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस पहल की खुले दिल से सराहना करते हुए इसे अन्य स्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बताया।

इस अवसर पर विधायक अभिलाष पांडे,जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर,ग्रामीण अध्यक्ष व निगमध्यक्ष रिंकू विज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे