जबलपुर जिले की 293 सड़कों का भी मुख्यमंत्री ने किया वीडियों कांफ्रेंसिंग से लोकार्पण


जबलपुर, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश के 33 जिलों में 1 हजार 359 करोड़ रुपये की लागत से बनी 4 हजार 120 किलोमीटर लंबी 12 हजार 960 ग्रामीण सड़कों का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया । जिन सड़कों को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोकार्पण किया गया उनमें जबलपुर जिले में मनरेगा से लगभग पाँच करोड़ से बनी 289 सड़कें तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17 करोड़ 03 लाख 65 हजार रुपये की लागत से बनी चार सड़कें भी शामिल थीं । सड़कों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर कार्यालय जबलपुर स्थित एनआईसी के व्हीसी रूम में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा एवं अन्य सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे