वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत


जबलपुर, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायाधिपति श्री ए.के. मित्तल के संरक्षण में एवं प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री संजय यादव एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जबलपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री सुजय पॉल के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया गया। उल्लेखनीय बात यह रही कि किसी भी पक्षकार या अधिवक्ता को न्यायालय नहीं आना पडा। यह लोक अदालत वीडियो कांफेंसिंग के द्वारा संपन्न हुई और 40 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें लगभग 43,27,000/- (तैतालीस लाख सत्ताईस हजार रूपये), की क्षतिपूर्ति के भुगतान का आदेश हुआ।

यह लोक अदालत विशेष तौर पर मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के मामलों के लिये आयोजित की गई थी। इस हेतु न्यायमूर्ति श्री अतुल श्रीधरन एवं अधिवक्ता श्री खालिदनूर फखरूद्दीन की खंडपीठ का गठन किया गया।

रजिस्ट्रार, सचिव, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जबलपुर राजीव कर्महे ने सभी अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे