एन सी सी गुप मख्यालय जबलपुर एक भारत श्रेष्ठ भारत ऑनलाईन शिविर


जबलपुर, गुप कमांडर ब्रिगेडियर आर के छिकारा, एन सी सी ग्रुप मुख्यालय जबलपुर के निर्देशन एवं कर्नल वी के पुंडीर, एस एम, म.प्र. आर्टी रेजीमेंट जबलपुर के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर का आयोजन कोरोना वायरस को संकमण को मध्य नजर रखते हुए वेबीनार के माध्यम से दिनांक 21 सितम्बर 2020 से 26 सितम्बर 2020 तक किया जा रहा है। उक्त शिविर में दिनांक 22 सितम्बर 2020 को कैडेट्स का महाराष्ट्र संचालनालय के एन सी सी कैडेट्स को लाईव सेन्टेशन के माध्यम से महाराष्ट्र भौगोलिक क्षेत्र के बारे में एवं नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

म.प्र. आर्टी रेजी. एन सी सी द्वारा कैडेट्स वीडियो के माध्यम से प्रसिध्द प्रदेश में जन्म लेने वाले लीडर एंव उनके कार्यो के बारे में जानाकारी प्रदान की जिन्होने केवल मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया ।

आनलाइन शिविर में कैडेट ने बहुत ही उत्साह पुर्वक भाग लिया कैडेट बढ़-चढ़कर अपने अनुभव को साझा किया और साथ में कैडेटों ने भी प्रजेन्टेशन दिया और मध्यप्रदेश के नेताओं के बारे में अपने विचार रखें। इस आनन शिविर में कैडेटो का जोश काफी उच्चस्तर का है।




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे