West Central Railway:पश्चिम मध्य रेलवे में संरक्षा,समयपालन और विकास कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा...

पश्चिम मध्य रेलवे में संरक्षा,समयपालन और विकास कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा

जबलपुर|रेलवे मुख्यालय

रेल परिचालन को और अधिक सुरक्षित, समयबद्ध और भरोसेमंद बनाने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में संरक्षा,समयपालन और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने की।

बैठक में अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री,प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रवीण खोराना,वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार,सचिव महाप्रबंधक जेपी सिंह सहित मुख्यालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही जबलपुर,भोपाल और कोटा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

SPAD,समयपालन और एसेट फेल्योर पर विशेष फोकस

समीक्षा बैठक में रेलवे संरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इनमें सिग्नल पासिंग एट डेंजर (SPAD) की रोकथाम,ट्रेनों के समयपालन में सुधार, एसेट फेल्योर की घटनाओं में कमी, तथा परिचालन की विश्वसनीयता प्रमुख रूप से शामिल रही।

महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि ट्रेनों के संचालन पर निरंतर निगरानी रखी जाए और किसी भी परिचालन बाधा की समय रहते पहचान कर उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

निवारक अनुरक्षण पर दिया गया विशेष जोर

बैठक में ट्रैक,ओएचई,सिग्नलिंग और अन्य संरक्षा परिसंपत्तियों के रखरखाव की समीक्षा की गई।

महाप्रबंधक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निवारक अनुरक्षण (Preventive Maintenance)को प्राथमिकता दी जाए, जिससे तकनीकी खराबियों और एसेट फेल्योर की घटनाओं को न्यूनतम किया जा सके।

SPAD रोकथाम के लिए काउंसलिंग और प्रशिक्षण अनिवार्य

SPAD की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यह निर्देश दिए गए कि लोको पायलट,गार्ड और परिचालन स्टाफ की नियमित काउंसलिंग,प्रशिक्षण और मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए,ताकि मानवीय त्रुटियों को रोका जा सके।

भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश

त्योहारों,विशेष आयोजनों और अधिक यात्री दबाव की स्थिति में भीड़ प्रबंधन को लेकर भी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

महाप्रबंधक ने कहा कि स्टेशनों पर—

पर्याप्त स्टाफ की तैनाती

बैरिकेडिंग एवं कतार प्रबंधन

प्रभावी सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली

आरपीएफ और जीआरपी के साथ बेहतर समन्वय

सुनिश्चित किया जाए,ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिल सके।

अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रगति की समीक्षा

बैठक में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडलों के स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई।

महाप्रबंधक ने निर्देश दिए कि यात्री सुविधाओं,प्लेटफॉर्म सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया,संकेतक प्रणाली और सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।

दिव्यांगजन यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता

बैठक में दिव्यांगजन अनुकूल अवसंरचना से जुड़े कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

रैम्प,लिफ्ट,एस्केलेटर,दिव्यांग अनुकूल शौचालय,टैक्टाइल पाथ और साइनेज जैसी सुविधाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए,ताकि सभी यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके।

मंडलों के बीच बेहतर समन्वय पर सहमति

जबलपुर,भोपाल और कोटा मंडलों के बीच नियमित समन्वय बैठकें आयोजित करने पर सहमति बनी,जिससे परिचालन, संरक्षा,समयपालन और विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों पर त्वरित निर्णय लिए जा सकें।

“संरक्षा प्रथम,समयपालन सर्वोपरि”नीति पर सख्ती

महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे की

“संरक्षा एवं सुरक्षा प्रथम,समयपालन सर्वोपरि” नीति को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जाए, ताकि यात्रियों को सुरक्षित,सुचारु और समयबद्ध रेल सेवाएँ मिलती रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे