Jabalpur News:ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई बढ़ाने संभाग स्तर पर बनेगी जिलेवार कार्ययोजना...

ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई बढ़ाने संभाग स्तर पर बनेगी जिलेवार कार्ययोजना...

संभागायुक्त धनंजय सिंह ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

जबलपुर|28 जनवरी 2026|EagleNews24x7

कृषि क्षेत्र में जल संरक्षण और आधुनिक सिंचाई तकनीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई श्रोतों में अधिक वृद्धि हेतु जिलेवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह ने दिए हैं।

वे सिवनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जबलपुर संभाग के सभी जिलों में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

राजस्व व प्रशासनिक मामलों में समय-सीमा अनिवार्य

समीक्षा बैठक में राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरण,सीएम हेल्पलाइन,सीपीग्राम,सीएम व सीएस मॉनिटर,लोक सेवा गारंटी,जीएडी,लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त शिकायतें,लंबित विभागीय जांच,अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन मामलों की स्थिति पर चर्चा की गई।

संभागायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों का तय समय-सीमा में निराकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

मनरेगा और पीएम आवास पर विशेष निगरानी

मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्धारित लेबर बजट के अनुसार कार्य कराने और विगत वर्षों के अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत एवं पूर्ण आवासों की जिलेवार प्रगति की समीक्षा की गई।

कृषि योजनाओं की गहन समीक्षा

बैठक में धान उपार्जन के बाद भंडारण, परिवहन और भुगतान की स्थिति के साथ रबी सीजन के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज व उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की गई।

इसके साथ ही धरती माता बचाओ अभियान और ई-विकास प्रणाली के अंतर्गत उर्वरक वितरण की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

नगरीय विकास,उद्योग और सामाजिक योजनाएं

नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत एसबीएम 2.0 एवं अमृत 2.0 परियोजनाओं में लंबित भूमि आवंटन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

साथ ही एससी-एसटी अत्याचार निवारण राहत योजना और छात्रवृत्ति वितरण में लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने पर ज़ोर दिया गया।

स्वास्थ्य और जल जीवन मिशन की समीक्षा

स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीयन, सिकलसेल उपचार और वय वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।

इसके अलावा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश

संभागायुक्त धनंजय सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर ठोस कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्चुअली शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे