Jabalpur News|जबलपुर में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कांग्रेस ने किया घेराव...

जबलपुर में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कांग्रेस ने किया घेराव...

अपराध बेलगाम,नशे का नेटवर्क सक्रिय,विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई—क्या प्रशासन निष्पक्ष है?

जबलपुर।शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराध और पुलिस की कथित पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध दर्ज कराया।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि शहर में आम नागरिक असुरक्षित,जबकि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया ने सीधे सवाल उठाते हुए कहा—

“जबलपुर में कानून का राज कमजोर पड़ चुका है।हत्या,लूट,चाकूबाजी,अवैध नशा और जुआ-सट्टा खुलेआम चल रहा है,लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।”

जहरीली शराब से 19 मौतें,फिर भी सख्ती क्यों नहीं?

ज्ञापन में हालिया एक माह की गंभीर घटनाओं का उल्लेख करते हुए कांग्रेस ने पूछा कि—

हनुमानताल में जहरीली शराब से 19 मौतों के बाद भी जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं?

विजय नगर थाना परिसर में युवक की हत्या कैसे हुई?

पत्रकारों को धमकाने वालों पर अब तक ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

“विपक्ष को दबाने का हथियार बन रही पुलिस?”

कांग्रेस का आरोप है कि सत्ताधारी दल के दबाव में विपक्षी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं।

कांग्रेस की प्रमुख मांगें

अपराधियों पर निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई

अवैध नशा, जुआ-सट्टा और मादक पदार्थ नेटवर्क पर सीधी चोट

निर्दोष नागरिकों को झूठे मामलों में फंसाने पर रोक

यातायात व्यवस्था में सुधार

प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर सख्ती

शहर के सभी CCTV कैमरे तुरंत चालू किए जाएं

चेतावनी:कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा

कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए, तो जन आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा,जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

घेराव कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया, शहर एवं जिला कांग्रेस,महिला कांग्रेस,सेवादल,पार्षदों सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे