Jabalpur News:बरगी में नशे का नेटवर्क बेनकाब,क्राइम ब्रांच की दबिश में दो तस्कर गिरफ्तार...

बरगी में नशे का नेटवर्क बेनकाब,क्राइम ब्रांच की दबिश में दो तस्कर गिरफ्तार...

जबलपुर।जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है।इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच और बरगी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने नशा तस्करों के एक और नेटवर्क को उजागर कर दिया है।पुलिस ने मौके से 7 किलो 900 ग्राम गांजा,जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है, जब्त करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना से टूटा नशे का ठिकाना

पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगी क्षेत्र में तिन्सी फाटक के पास एक ढाबे के नजदीक दो युवक पिट्ठू बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं और मादक पदार्थ की बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर दबिश दी, जहां आरोपी भागने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम

राज उर्फ लकी रजक (19 वर्ष)

अमित उर्फ टक्कू रजक (19 वर्ष)

निवासी गोहलपुर क्षेत्र,जबलपुर बताए हैं।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

तलाशी के दौरान दोनों के बैग से पैकिंग में रखा गया गांजा बरामद हुआ। तौल करने पर कुल वजन 7 किलो 900 ग्राम पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया और किन-किन तक सप्लाई किया जाना था।

नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

सवाल जो उठते हैं

इतनी कम उम्र में नशे का कारोबार,आखिर संरक्षण किसका?

क्या जबलपुर में नशे की सप्लाई चेन और गहरी है?

युवाओं को इस दलदल में धकेलने वाले बड़े चेहरे कब बेनकाब होंगे?


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे