हनुमानताल तालाब में कूदने से पहले बच गई एक ज़िंदगी, पुलिस और आमजन की तत्परता बनी जीवनरक्षक...
जबलपुर।शहर में शुक्रवार को एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने यह साबित कर दिया कि समय पर लिया गया एक सही कदम किसी की पूरी ज़िंदगी बदल सकता है।थाना हनुमानताल क्षेत्र स्थित हनुमानताल तालाब में एक व्यक्ति आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश कर रहा था,लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और स्थानीय लोगों की सजगता से उसकी जान बचा ली गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,व्यक्ति तालाब में कूद चुका था और स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही थी।इसी दौरान थाना हनुमानताल में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेश उईके और एफ.आर.व्ही.पायलट आकाश माँझी मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए स्थानीय नागरिकों की मदद से व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
समय पर पहुंची पुलिस,बची कीमती जान
बचाए गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम भरत कुमार सोंधिया(उम्र 37 वर्ष) निवासी मदनमहल काली मठ रोड बताया।प्राथमिक रूप से उसकी हालत सामान्य पाई गई, जिसके बाद उसे थाना हनुमानताल लाया गया।
थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल ने व्यक्ति से बातचीत कर आत्मघाती सोच के पीछे के कारणों को समझने का प्रयास किया और उसे समझाइश दी।पुलिस द्वारा संवेदनशीलता के साथ परामर्श देते हुए भविष्य में ऐसा कदम न उठाने की हिदायत दी गई,जिसके बाद परिजनों को बुलाकर उसे सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया।
सवाल जो समाज से पूछता है
यह घटना सिर्फ एक रेस्क्यू नहीं,बल्कि समाज के सामने एक सवाल भी खड़ा करती है —
👉 क्या हम अपने आसपास मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों को समय रहते पहचान पा रहे हैं?
👉 क्या बातचीत और सहयोग से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है?
पुलिस की तत्परता बनी मिसाल
स्थानीय नागरिकों ने पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यदि कुछ मिनट की भी देरी होती, तो परिणाम गंभीर हो सकता था।यह घटना पुलिस और आमजन के समन्वय का सकारात्मक उदाहरण बनकर सामने आई है।

