एमपी के तीन बड़े विधायक कोर्ट तलब—16 जनवरी को देना होगा जवाब...
एमपी–एमएलए कोर्ट की सख्ती,मानहानि केस में नोटिस जारी
जबलपुर।मध्यप्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ाने वाली बड़ी खबर सामने आई है।एमपी–एमएलए स्पेशल कोर्ट ने कांग्रेस के तीन दिग्गज विधायकों—नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह‘राहुल’,और लखन घनघोरिया—को नोटिस जारी किया है।अदालत ने तीनों को 16 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से हाज़िर होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।
मानहानि केस से जुड़ा मामला—NHM अधिकारी ने की थी शिकायत
यह कार्रवाई नेशनल हेल्थ मिशन(NHM)के जिला प्रोग्राम मैनेजर(DPM)विजय पांडे की शिकायत के बाद हुई है।विजय पांडे ने तीनों विधायकों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।
क्या है पूरा मामला?
अगस्त महीने में कांग्रेस विधायकों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजय पांडे पर गंभीर आरोप लगाए थे।
उनका दावा था कि:
विजय पांडे ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी हासिल की
इस मुद्दे को विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाया गया
कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा कर वॉकआउट भी किया
इस विवाद के बाद प्रशासन ने विजय पांडे को पद से हटा दिया था।
जांच रिपोर्ट ने पलटा पूरा मामला
विभागीय जांच के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पांडे की मार्कशीट को पूरी तरह सही बताया।
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद विजय पांडे ने तीनों नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया।
कोर्ट का आदेश—16 जनवरी को पेश होना अनिवार्य
एमपी–एमएलए कोर्ट ने अब तीनों विधायकों को निर्देश दिया है कि वे 16 जनवरी को अदालत में उपस्थित होकर अपनी सफाई पेश करें।
राजनीतिक गलियारों में इस कार्रवाई के बाद हलचल तेज हो गई है।

