Politics News:“जबलपुर में नरोत्तम मिश्रा का तंज:राहुल गांधी ही कांग्रेस की सबसे बड़ी खराबी,नेता बदलकर पार्टी नहीं सुधरेगी”

“जबलपुर में नरोत्तम मिश्रा का तंज:राहुल गांधी ही कांग्रेस की सबसे बड़ी खराबी,नेता बदलकर पार्टी नहीं सुधरेगी”

पूर्व गृहमंत्री बोले–कांग्रेस की हालत ऐसे रसोइए जैसी, जिसकी गलती छिपाने के लिए आटा,तवा और सिलेंडर तक बदल दिए गए,लेकिन असली वजह को बदलने की हिम्मत किसी ने नहीं की।

जबलपुर।मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।सोमवार सुबह जब वे सर्किट हाउस पहुँचे तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को सीधे-सीधे राहुल गांधी की नाकामी बताया।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि“कांग्रेस में समस्या नीचे नहीं, ऊपर है।इंजन ही खराब है तो डिब्बे बदलने से ट्रेन नहीं चलेगी,राहुल गांधी को हटाए बिना कांग्रेस में कोई सुधार संभव नहीं।”

उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत बिल्कुल एक ऐसे रसोइए जैसी है,जिसकी बनाई रोटियां लगातार जल रही थीं।जब लोगों ने आपत्ति जताई तो उसने आटा बदल दिया,फिर तवा बदला,फिर सिलेंडर बदला—लेकिन रोटियां फिर भी जली रहीं।दरअसल,गलती रसोइए की थी,जिसे बदलने की किसी में हिम्मत नहीं हुई।“कांग्रेस का वही हाल है,जहां रसोइए की जगह राहुल गांधी हैं,”मिश्रा ने कहा।

भाजपा नेता के इस बयान ने एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं।राजनीतिक हलकों में मिश्रा के इस तंज को 2028 विधानसभा चुनाव से पहले की रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे