“जबलपुर अनाज खरीदी घोटाले ने किया किसानों को कंगाल!1.86 करोड़ की मूंग-उड़द गड़बड़ी,10 जिम्मेदारों पर केस”
जबलपुर।जिले में मूंग और उड़द खरीदी को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है,जिसने किसानों की मेहनत और शासन की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।बसैरी सोसायटी के MLT वेयरहाउस स्थित उपार्जन केंद्र पर हुई हेराफेरी में समिति प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर,सर्वेयर,केंद्रीय सहकारी बैंक शहपुरा के शाखा प्रबंधक और गोदाम संचालक सहित 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर हुई जांच में सामने आया कि ऑनलाइन दर्ज खरीदी और वास्तविक अनाज में बड़ा अंतर है।जिला स्तरीय जांच दल ने पाया कि कुल 2,187 क्विंटल मूंग और उड़द कम निकला,जिसकी कीमत लगभग 1.86 करोड़ रुपये है।
आरोप है कि इन जिम्मेदारों ने षड्यंत्र और धोखाधड़ी कर अनाज की खरीदी में गड़बड़ी की,जिससे किसानों और शासन को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।यह खुलासा बताता है कि कृषि उपज खरीदी केंद्रों में किस तरह संगठित गड़बड़ी और भ्रष्टाचार पनप रहा है।