“जबलपुर में स्वास्थ्य मिशन की बैठकों का नया मॉडल:हर ब्लॉक पर होगी डेली मॉनिटरिंग,मातृ-शिशु योजनाओं से लेकर TB तक की रिपोर्टिंग अनिवार्य”
जबलपुर।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा का अब एक नया मॉडल लागू किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय मिश्रा के निर्देश पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि अब ब्लॉक स्तर पर डेली मॉनिटरिंग सिस्टम अपनाया जाएगा।बैठक में मातृ-शिशु योजनाएं,अनमोल एप,सीएम हेल्पलाइन,JSY-PSY भुगतान,निजी क्लीनिकों से डेटा मैकेनिज्म,टीबी स्क्रीनिंग,सार्थक एप उपस्थिति और मानव संसाधन उपलब्धता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि राज्य स्तर से जो भी टास्क प्राप्त होंगे,उन्हें तुरंत ब्लॉक स्तर पर लागू कर रोज़ाना रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी होगी।बैठक में अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य कर अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए गए।