जबलपुर से गूँजी आज़ादी की आवाज़:सीएम मोहन यादव ने शंकर शाह-रघुनाथ शाह की शहादत को किया नमन...
माल गोदाम चौक बलिदान स्थली पर भव्य कार्यक्रम,1857 की क्रांति के नायकों की गाथा को याद कर बोले–“हर पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा”
1857 की क्रांति के महानायक
सीएम ने कहा कि अंग्रेजों की क्रूर हुकूमत के खिलाफ 1857 की क्रांति में शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने वह साहस दिखाया,जिसने आज़ादी की अलख जगा दी।उन्होंने बताया कि जब इन वीरों को तोप से उड़ाने की धमकी दी गई,तब भी वे निर्भीक खड़े रहे और देश की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए।
कविताओं से जागा राष्ट्रप्रेम
मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने उस दौर में कविताओं के माध्यम से देशभक्ति का संदेश फैलाया,वे कविताएँ आज भी भारतीयों के दिलों में राष्ट्रप्रेम की लौ जलाती हैं।
नई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा
मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी,ताकि शहीदों का बलिदान हर घर तक पहुँचे।
उन्होंने कहा –
“इतिहास गवाह है कि जब-जब देश पर संकट आया,तब-तब हमारे वीर सपूतों ने अपनी जान देकर राष्ट्र की रक्षा की है।”