Political News:जबलपुर में सीएम मोहन यादव का बड़ा संदेश: अस्पताल में झाड़ू लगाकर बोले–“स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की पहचान”

जबलपुर में सीएम मोहन यादव का बड़ा संदेश: अस्पताल में झाड़ू लगाकर बोले–“स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की पहचान”

रानी दुर्गावती अस्पताल में श्रमदान,औचक निरीक्षण में मरीजों से सीधी बातचीत,स्वास्थ्य सेवाओं पर जताया संतोष...

जबलपुर।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का गुरुवार को जबलपुर दौरा चर्चा का विषय बन गया।सीएम जबलपुर के रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एलगिन अस्पताल)पहुँचे और वहां खुद झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

उन्होंने कहा –

“स्वच्छता केवल अभियान नहीं,बल्कि स्वस्थ समाज की बुनियाद है,हर नागरिक को इसे जीवन का हिस्सा बनाना होगा।”

नेताओं और अधिकारियों संग श्रमदान

इस श्रमदान में कई बड़े नेता और अधिकारी भी शामिल हुए,लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह,सांसद सुमित्रा बाल्मीक,सांसद आशीष दुबे,महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू,विधायक अशोक रोहाणी,विधायक संतोष बरकड़े,विधायक अभिलाष पांडे,विधायक नीरज सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, संभागायुक्त धनंजय सिंह सहित गणमान्य नागरिक भी झाड़ू थामे दिखाई दिए।

औचक निरीक्षण से बढ़ा असर

अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री सीधे वार्डों में गए।उन्होंने मरीजों और परिजनों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया,सफाई कर्मचारियों और स्टाफ से चर्चा कर व्यवस्था जानी।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि एल्गिन अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएँ और सफाई व्यवस्था सराहनीय है।

विजिट रजिस्टर में लिखा प्रेरक संदेश

औचक निरीक्षण के बाद सीएम ने विजिट रजिस्टर में एक विशेष टीप दर्ज की –

“स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलेगा,स्वच्छ रहें,स्वस्थ रहें।”

यह संदेश सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा।

स्टाफ की जमकर तारीफ़

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएमएचओ डॉ.संजय मिश्रा सहित पूरे चिकित्सक दल और स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि टीम वर्क और सेवा भाव ही अस्पताल की सबसे बड़ी ताकत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे