Jabalpur Crime News:“जबलपुर का कुख्यात सौरभ पकड़ा गया:फरार ईनामी बदमाश पिस्टल और कारतूस के साथ दबोचा”

“जबलपुर का कुख्यात सौरभ पकड़ा गया:फरार ईनामी बदमाश पिस्टल और कारतूस के साथ दबोचा”

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।इसी कड़ी में रांझी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के ईनामी आरोपी सौरभ सिंह ठाकुर को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ है।

मुखबिर की सूचना बनी पुलिस के लिए सफलता की चाबी

दिनांक 16 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलाबी टी-शर्ट और काला लोवर पहने एक युवक, देशी पिस्टल लेकर इंदिरा आवास की अधूरी बिल्डिंग के नीचे खड़ा है।पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।तलाशी लेने पर उसकी कमर से देशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ।

दर्जनों केस वाला कुख्यात अपराधी

पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि सौरभ सिंह ठाकुर आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर बदमाश है।उसके खिलाफ हत्या का प्रयास,मारपीट,अवैध वसूली और आर्म्स एक्ट के 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।यही नहीं,आरोपी थाना रांझी के अपराध क्रमांक460/25 धारा109,232(1),296,3(5) बीएनएस में भी फरार था।उसकी गिरफ्तारी पर एसपी सम्पत उपाध्याय ने पहले ही 5 हजार का इनाम घोषित किया था।

पुलिस की तगड़ी घेराबंदी से टूटा अपराधी का घमंड

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने हथियार कहां से हासिल किया और किस उद्देश्य से रखा था।

इन जांबाज पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी

फरार आरोपी की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम अहिरवार,चंद्रभान,आरक्षक मनीष और अभिषेक की विशेष भूमिका रही।पुलिस टीम की इस उपलब्धि को जबलपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे