Broken Roads:जबलपुर की सड़कें बनी मुसीबत,अब नवरात्रि से पहले मरम्मत का जुगाड़!

जबलपुर की सड़कें बनी मुसीबत,अब नवरात्रि से पहले मरम्मत का जुगाड़!

जबलपुर।बारिश ने जबलपुर की सड़कों की पोल खोलकर रख दी है,गड्ढों से भरी सड़कों पर महीनों से लोग परेशान हैं,लेकिन मरम्मत का काम शुरू करने की सुध सिर्फ त्योहारों से पहले ही ली जाती है।महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अब अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि से पहले सड़कें दुरुस्त कर दी जाएं।

त्योहार नजदीक,तब क्यों जागा प्रशासन?

शहरवासियों का सवाल है कि जब गड्ढों से हादसे हो रहे थे,तब क्यों चुप्पी साधी गई?अचानक नवरात्रि आते ही सड़क मरम्मत का अभियान क्यों?क्या शहर की सड़कें सिर्फ त्योहारों के लिए सुधारी जाती हैं?

दिखावा या राहत–जनता कर रही सवाल

•मॉल गोदाम चौक पर राजा शंकरशाह-रघुनाथशाह प्रतिमा स्थल के पास तेज़ी से पेंचवर्क शुरू

•प्रमुख सड़कों पर काम हो रहा है,मोहल्लों की गलियों का क्या होगा?

•हर साल बरसात के बाद यही जुगाड़ू मरम्मत,स्थायी समाधान कब मिलेगा?

निरीक्षण का तामझाम

निरीक्षण के दौरान महापौर अन्नू के साथ निगमाध्यक्ष रिकुंज विज,एम.आई.सी.सदस्य विवेक राम सोनकर, पार्षद मधुवाला सिंह और नगर निगम के इंजीनियरों की पूरी फौज मौजूद रही।लेकिन सवाल अब भी वहीं है—क्यों सड़कों की हालत बिगड़ने दी गई और समय पर मरम्मत क्यों नहीं हुई?

जनता की उम्मीद

त्योहारों के पहले सड़कें थोड़ी ठीक हो भी जाएं,लेकिन शहरवासी चाहते हैं कि यह अस्थायी जुगाड़ नहीं, बल्कि स्थायी समाधान निकाला जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे