TrafficVsPolitics:जबलपुर में ट्रैफिक चेकिंग बनी हाई-वोल्टेज ड्रामा:पूर्व महापौर और पुलिस आमने-सामने,धरने में बदल गया विवाद...

जबलपुर में ट्रैफिक चेकिंग बनी हाई-वोल्टेज ड्रामा:पूर्व महापौर और पुलिस आमने-सामने,धरने में बदल गया विवाद...

बलदेवबाग चौराहे पर गुरुवार देर रात हंगामा, सांसद-विधायक समेत नेताओं की एंट्री से बढ़ा सियासी रंग...

जबलपुर।गुरुवार रात बलदेवबाग क्षेत्र अचानक सुर्खियों में आ गया,जब ट्रैफिक पुलिस की सामान्य चेकिंग ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया।बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान पूर्व महापौर और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी शुरू हुई,जो धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और झूमाझटकी तक जा पहुँची।

विवाद कैसे बढ़ा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,पुलिसकर्मी और पूर्व महापौर के बीच बहस इतनी तेज़ हो गई कि देखते ही देखते माहौल गरमाने लगा।समर्थकों की भीड़ मौके पर जुट गई और मामला सड़क पर धरने में बदल गया।

बड़े नेता पहुंचे,सड़क बनी राजनीति का मंच

जैसे ही घटना की खबर फैली,स्थानीय राजनीति गरमा गई,मौके पर सांसद आशीष दुबे,विधायक अभिलाष पांडे और पूर्व मंत्री शरद जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पहुँच गए।नेताओं के पहुँचने से यह विवाद सिर्फ ट्रैफिक चेकिंग का मुद्दा न रहकर,सीधे-सीधे सियासी टकराव का रूप लेने लगा।

पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुँचे और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की।देर रात तक पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी तरह की स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो।

जबलपुर में क्यों गरमाया माहौल?

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब शहर में पहले से ही यातायात व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यवाही पर सवाल उठते रहे हैं।ऐसे में पूर्व महापौर और पुलिसकर्मी का आमने-सामने आना लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे