MP TOP:खाद वितरण में गड़बड़ी पर अब कलेक्टरों की होगी जिम्मेदारी:CM डॉ.मोहन का सख्त संदेश,किसानों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं...

खाद वितरण में गड़बड़ी पर अब कलेक्टरों की होगी जिम्मेदारी:CM डॉ.मोहन का सख्त संदेश,किसानों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं...

भोपाल।मध्यप्रदेश में खाद वितरण की अव्यवस्था पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने साफ कहा है कि यदि जिलों में खाद वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था पाई गई तो उसकी पूरी जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों की होगी।सीएम ने कलेक्टरों को दो टूक चेतावनी दी कि किसान संगठनों से निरंतर संवाद रखें और उर्वरक वितरण व्यवस्था पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करें।

किसानों से खिलवाड़ पर सख्ती

बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को वितरण प्रक्रिया से जोड़ा जाए,जिलों में खाद की उपलब्धता और वितरण पर सघन समीक्षा हो और यदि जरूरत हो तो अतिरिक्त बिक्री केंद्र तत्काल शुरू किए जाएं।

कलेक्टरों को सीएम की नसीहत

👉स्टॉक की जानकारी जनप्रतिनिधियों के साथ साझा करें।

👉खाद वितरण केंद्रों का आकस्मिक सत्यापन और मॉनिटरिंग अनिवार्य करें।

👉किसानों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के लिए डिस्प्ले बोर्ड और टोकन सिस्टम लागू करें।

👉व्यवस्था गड़बड़ होने पर सीधे कलेक्टर जिम्मेदार होंगे।

बाढ़ और अतिवृष्टि को लेकर भी अलर्ट

सीएम ने कहा कि प्रदेश के जिन इलाकों में अतिवृष्टि और बाढ़ से फसलों को नुकसान हुआ है,वहां 24 घंटे के भीतर राहत सामग्री और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि भारी बारिश के दौरान पुल-पुलियों पर सुरक्षा,बैरिकेटिंग और अलर्ट व्यवस्था अनिवार्य हो।

बारिश का आंकड़ा और नुकसान

•1 जून से 2 सितंबर तक 971.5 मिमी (38.24 इंच) वर्षा, औसत से 21% अधिक

•21 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज

•अब तक 394 जनहानि, 1814 पशुहानि और 5 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त

•बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित 12 हजार हेक्टेयर रकबा, 17,500 किसानों के लिए 20 करोड़ से अधिक की राहत राशि स्वीकृत।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे