Crime News:किसानों के नाम पर रिश्वतखोरी!लोन दिलाने के लिए 4 हजार की मांग,मंडला में समिति प्रबंधक और दैनिक भोगी रंगे हाथ पकड़े...

किसानों के नाम पर रिश्वतखोरी!लोन दिलाने के लिए 4 हजार की मांग,मंडला में समिति प्रबंधक और दैनिक भोगी रंगे हाथ पकड़े...

जबलपुर/मंडला।मंडला जिले में किसानों के नाम पर लोन दिलाने के बदले रिश्वतखोरी का काला खेल सामने आया है।जिला सहकारी समिति मर्यादित मंडला के प्रबंधक सोहेल खान और दैनिक भोगी पवन सोनी को लोकायुक्त की टीम ने 4 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

किसानों से भी नहीं छोड़ी रिश्वतखोरी

आवेदक नरेंद्र कुमार मसराम ने बताया कि उसके पिता के केसीसी खाते में ₹1 लाख का लोन स्वीकृत होकर आ चुका था।लेकिन आरोपी प्रबंधक और उसके साथी ने लोन पास करने व शेष कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए ₹4000 की मांग कर डाली।

लोकायुक्त का ट्रैप,बिंझिया चौराहे पर दबोचे गए आरोपी

4 सितंबर को बिंझिया चौराहा,मंडला पर लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को घूस की रकम लेते हुए पकड़ लिया।

किसानों का शोषण करने वालों पर शिकंजा

लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संशोधित 2018)की धारा 7,12, 13(1)(B),13(2)और धारा 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

ट्रैप दल में शामिल अधिकारी

•दल प्रभारी–उमा कुशवाहा

•निरीक्षक–शशि कला मस्कुले,राहुल गजभिए,जितेंद्र यादव

•लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे