Lokayukt News:जबलपुर लोकायुक्त का धमाका:रजिस्ट्रेशन की फाइल पर चढ़ा 5 हजार का दाम,महिला क्लर्क सलाखों के पीछे

जबलपुर लोकायुक्त का धमाका:रजिस्ट्रेशन की फाइल पर चढ़ा 5 हजार का दाम,महिला क्लर्क सलाखों के पीछे

जबलपुर–सरकारी दफ्तरों में"काम के बदले कैश"का खेल एक बार फिर उजागर हुआ है।इस बार शिकंजा कसा है असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्था कार्यालय,जबलपुर में पदस्थ महिला क्लर्क पर,जो रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ₹5000 की रिश्वत मांग रही थी,लोकायुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

शिकायत से लेकर ट्रैप तक का सफर

कटनी जिले के स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम कौड़िया निवासी शिवप्रसाद कुशवाहा ने अपनी संस्था "परमलोक धाम आश्रम सेवा समिति"का पंजीयन कराने आवेदन दिया था।फाइल पर हस्ताक्षर और स्वीकृति के एवज में सहायक ग्रेड-2 प्रीति ठाकुर ने खुलेआम 5 हजार रुपए की मांग कर दी।

शिकायत पर लोकायुक्त एसपी ने तत्काल सत्यापन कराया और जाल बिछाने का आदेश दिया।

लोकायुक्त का ऑपरेशन

15 सितंबर को जैसे ही क्लर्क ने तय रकम हाथ में ली,उसी वक्त लोकायुक्त की टीम ने दफ्तर में दबिश दी और महिला क्लर्क को रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा।इस ट्रैप ऑपरेशन में डीएसपी नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक रेखा प्रजापति,निरीक्षक बी.एस.नरवरिया समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

अब होगी बड़ी जांच

आरोपी महिला क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988(संशोधित 2018)की धारा-7,13 (1)(B)और13(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि क्या इस गड़बड़झाले में और भी कर्मचारी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे