Jabalpur Top:जबलपुर में भू-माफिया बेलगाम!गरीबों को बेदखल कर बेच रहे सरकारी जमीन,विधायक रोहाणी भड़के–कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश...

जबलपुर में भू-माफिया बेलगाम!गरीबों को बेदखल कर बेच रहे सरकारी जमीन,विधायक रोहाणी भड़के–कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश...

जबलपुर।संस्कारधानी जबलपुर में भू-माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।डुमना और तिलहरी क्षेत्र में माफिया खुलेआम सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और गरीब परिवारों को हटाकर भूखंडों की अवैध बिक्री कर रहे हैं।यह चौंकाने वाला खुलासा विधायक अशोक रोहाणी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में किया।

बैठक में विधायक ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिकायतें लगातार आ रही हैं लेकिन भू-माफिया के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रोहाणी ने साफ कहा–“गरीबों को बेदखल करना और उनकी जमीन हड़पना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

👉विधायक के निशाने पर प्रशासन

•डुमना और तिलहरी में जमीन कब्जे की शिकायतें महीनों से लंबित।

•भू-माफिया गरीब परिवारों को उजाड़कर भूखंड बेच रहे।

•प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की रफ्तार बेहद धीमी।

👉कलेक्टर की चेतावनी

•कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि—

•भू-माफियाओं के खिलाफ तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए।

•अवैध कब्जों को हटाया जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।

•सभी शिकायतों का निपटारा समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए।

👉जनता के सवाल

जबलपुर की जनता अब सवाल पूछ रही है कि आखिर भू-माफिया इतने बेलगाम कैसे हो गए?क्या प्रशासन की चुप्पी ने इन्हें खुली छूट दी?और कब तक गरीब परिवार माफियाओं के जुल्म का शिकार होते रहेंगे?

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे