जबलपुर हत्याकांड:15 साल की मासूम को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारने वाला दरिंदा़ राकेश गिरफ्तार...
जबलपुर/पाटन।मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है।15 साल की मासूम किशोरी से एकतरफा प्यार में पागल युवक ने आधी रात घर में घुसकर कुल्हाड़ी से उसका खून कर दिया।घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था,जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था,अब पाटन पुलिस ने फरार दरिंदे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खौफनाक वारदात
जानकारी के मुताबिक,आरोपी राकेश रैकवार(22 वर्ष)ग्राम सकरा,थाना पाटन का रहने वाला है,वह किशोरी से शादी करना चाहता था।लेकिन लड़की के परिवार ने जाति अलग होने के कारण इनकार कर दिया।इससे नाराज़ आरोपी ने परिवार को धमकी दी थी –"लड़की मेरी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।"
4 अगस्त की रात,जब पूरा परिवार सो रहा था,तभी आरोपी घर में घुसा और सो रही 15 वर्षीय किशोरी पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी,घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने आरोपी पर इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत की टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल की और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई।दरिंदे को पकड़ने वाली टीम
इस सनसनीखेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत,उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे,सहायक उप निरीक्षक स्वदेश गुप्ता,प्रधान आरक्षक राममिलन रजक,आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा, धनंजय मिश्रा,अनुराग रैकवार,गंगाराम और चालक आरक्षक दिनेश मीणा की अहम भूमिका रही।

