Jabalpur Top:जबलपुर:विदाई में भावुक पल,तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा–“मैं हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहूँगा”

जबलपुर:विदाई में भावुक पल,तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा–“मैं हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहूँगा”

जबलपुर।विदाई का अवसर अक्सर भावनाओं से भरा होता है,ऐसा ही नज़ारा बुधवार शाम होटल वेलकम में देखने को मिला,जब जिले के अधिकारी और कर्मचारियों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया।कार्यक्रम में संभागायुक्त धनंजय सिंह,पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय,सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

👉तालियों से गूँज उठा हॉल

समारोह में जैसे ही वक्ताओं ने श्री सक्सेना की कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता की तारीफ की,पूरा हॉल तालियों से गूँज उठा।अधिकारियों ने कहा कि उनके कार्यकाल में जबलपुर को नई पहचान और कई उपलब्धियाँ मिलीं।

👉सामूहिक प्रयासों को दिया श्रेय

अपने संबोधन में श्री सक्सेना ने कहा –“मेरे कार्यकाल में जिले को जो भी उपलब्धियाँ मिली हैं,वह मेरे अकेले की नहीं,बल्कि आप सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।”उन्होंने विशेष रूप से प्रशासन और पुलिस के बीच के तालमेल को जबलपुर की सबसे बड़ी ताकत बताया।

👉भावुक क्षण–“हमेशा उपलब्ध रहूँगा”

समारोह के अंत में कलेक्टर सक्सेना का स्वर भावुक हो उठा उन्होंने कहा–

“जबलपुर में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारी यदि कभी भी किसी भी तरह की मदद या सहयोग चाहते हैं,तो मैं हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहूँगा।”

इस बात पर उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी भावुक हो गए और एक बार फिर तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूँज उठा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे