Lokayukt News:जनजातीय विभाग का शर्मनाक खेल:बिल पास करने की आड़ में सहायक यंत्री की रिश्वतखोरी उजागर...

जनजातीय विभाग का शर्मनाक खेल:बिल पास करने की आड़ में सहायक यंत्री की रिश्वतखोरी उजागर...

जनता का पैसा खाने बैठा था अफसर,लोकायुक्त ने 20 हजार की पहली किस्त पर पकड़ा..

जबलपुर/मंडला।जनजातीय कार्य विभाग मंडला का दफ्तर एक बार फिर भ्रष्टाचार की दलदल में डूबा नज़र आया।यहां पदस्थ सहायक यंत्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता को लोकायुक्त ने ₹20,000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

दरअसल,नगर परिषद डूमरकछार अनुपपुर के रौशन कुमार तिवारी(हाल निवासी नारायणगंज मंडला)की फर्म बोरिंग बिल्डर्स ने साल 2024 में विभागीय रिपेयर और मेंटेनेंस का काम पूरा किया था।लेकिन ईमानदारी से बिल पास करने के बजाय अफसर ने ₹56,000 की रिश्वत मांग डाली।

खुला भ्रष्टाचार का चेहरा

आज(11 सितंबर)को आरोपी ने पहली किस्त ₹20,000 जैसे ही हाथ में ली,लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़कर सरकारी तिजोरी लूटने की उसकी साजिश पर पानी फेर दिया।

आरोपी पर कार्रवाई

आरोपी गुप्ता पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018)की धारा-7,13(1)(B),13(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ट्रैप टीम

•दल प्रभारी:निरीक्षक राहुल गजभिये

•निरीक्षक जितेंद्र यादव

•निरीक्षक शशिकला मस्कुले

•लोकायुक्त जबलपुर की पूरी टीम ने मिलकर भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे