Jabalpur Top:जबलपुर का गौरव खतरे में:सबसे बड़े फ्लाईओवर को बना दिया गया गंदगी और स्टंट का अड्डा!

जबलपुर का गौरव खतरे में:सबसे बड़े फ्लाईओवर को बना दिया गया गंदगी और स्टंट का अड्डा!

जबलपुर।मध्यप्रदेश को मिला सबसे बड़ा फ्लाईओवर शहर की शान और विकास की पहचान है,लेकिन कुछ गैरजिम्मेदाराना हरकतों ने इसे बदनाम करना शुरू कर दिया है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग पान मसाला खाकर बाउंड्री पर थूकते,गाड़ियां दौड़ाते हुए खतरनाक स्टंट करते और फ्लाईओवर पर बैठकर पार्टी व रील्स बनाते नजर आ रहे हैं।

संस्कारधानी की छवि पर दाग

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी हरकतें न केवल स्वच्छता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं,बल्कि संस्कारधानी की गरिमा को ठेस पहुंचा रही हैं।उन्होंने जनता से अपील की कि फ्लाईओवर को“मनोरंजन स्थल”नहीं,बल्कि शहर की धरोहर मानें।

जनता ने ली शपथ–अब नहीं होगी गंदगी और अव्यवस्था

फ्लाईओवर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री,सांसद, महापौर,जनप्रतिनिधियों और व्यापारिक संगठनों ने शपथ ली कि—

•फ्लाईओवर पर गंदगी या अव्यवस्था नहीं करेंगे।

•यातायात नियमों का पालन करेंगे।

•किसी भी तरह की स्टंटबाजी और मौज-मस्ती पर रोक लगाएंगे।

निगरानी कड़ी होगी,पुलिस करेगी सख्ती

मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जल्द ही फ्लाईओवर पर निगरानी के लिए उपकरण लगाए जाएंगे,साथ ही, अगर लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं,तो प्रशासन और पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ेगी।

शहर का गर्व,लेकिन खतरे में पहचान

“जबलपुर को मिला यह फ्लाईओवर विकास की सौगात है,लेकिन अगर गंदगी और अव्यवस्था ऐसे ही जारी रही तो शहर की छवि पूरे प्रदेश और देश में धूमिल हो जाएगी।”—राकेश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे