Crime News:जबलपुर माढ़ोताल मर्डर मिस्ट्री:हथौड़ी,उस्तरा और 24 घंटे में पुलिस की थ्रिलर स्टोरी!

जबलपुर माढ़ोताल मर्डर मिस्ट्री:हथौड़ी,उस्तरा और 24 घंटे में पुलिस की थ्रिलर स्टोरी!

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर का माढ़ोताल थाना शुक्रवार रात एक क्राइम थ्रिलर फिल्म का सीन बन गया। एक घर से आती दुर्गंध ने पड़ोसियों को बेचैन किया।पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा और जो नज़ारा सामने आया,उसने सबको दहला दिया।82 वर्षीय बुज़ुर्ग अजीत सिंह का शव खून से सना पड़ा था,सिर फूटा हुआ और गला रेता हुआ।

क्लू नं.1—बदबू और खून से सनी हथौड़ी

घर के किचन रैक पर मिली हथौड़ी पर खून के निशान थे,ये पहला सबूत था जिसने जांच को“फैमिली मर्डर” की तरफ मोड़ा।

क्लू नं.2—गायब बेटा

पड़ोसियों ने बताया कि अजीत सिंह अपने बेटे अमरजीत(45)के साथ रहते थे।लेकिन घटना के बाद बेटा गायब था और उसका मोबाइल भी बंद,पुलिस को यहीं से हत्या की गुत्थी का पहला सिरा मिला।

क्राइम का सच—बेटे की हैवानियत

रेलवे स्टेशन से पकड़े गए अमरजीत ने जब सच उगला तो पुलिस टीम भी दंग रह गई।

उसने कहा:

“पिता मुझे रोज़ काम पर जाने को कहते थे…मुझे ये पसंद नहीं।गुस्से में हथौड़ी से सिर पर मारा और फिर उस्तरे से गला काट दिया।”

हत्या के बाद आरोपी भागकर कटनी और मैहर चला गया,लेकिन वापसी पर पुलिस की पकड़ में आ गया।

पुलिस की‘फास्ट ट्रैक’इन्वेस्टिगेशन

महज़ 24 घंटे के अंदर पुलिस ने:

•हथौड़ी और उस्तरा बरामद किया,

•खून से सने कपड़े ज़ब्त किए,

•आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

हीरो टीम

इस केस को सुलझाने वाली टीम:थाना प्रभारी नीलेश दोहरे,उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते व गनपत मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक निकेश,सचिन मेहरा,पुष्पराज जाट और बालकराम।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे