VIP सिक्योरिटी को पीछे छोड़,आम ठेले पर पहुंचे CM मोहन यादव:भुट्टा खाया,UPI से किया पेमेंट;बच्ची को गोद में उठाया तो भीड़ भावुक हो गई
सीएम ने पलभर भी देर नहीं लगाई,गाड़ियों का काफिला रुकवाया और सीधे ठेले पर पहुंच गए।वहां मौजूद लोग देखते रह गए जब मुख्यमंत्री ने बड़े आराम से भुट्टा खरीदा और डिजिटल पेमेंट (UPI) के जरिए पैसे दिए।
भीड़ में खुशी की लहर
सीएम को ठेले पर खड़ा देखकर लोग मोबाइल निकालने लगे।माहौल इतना आत्मीय हो गया कि एक मुस्लिम महिला अपने परिवार संग आगे बढ़ी और सीएम से फोटो खिंचवाने लगी।महिला ने हिजाब हटाकर तस्वीर ली।वहीं,सीएम ने उसकी बच्ची को गोद में उठाकर दुलार किया तो लोग तालियां बजाने लगे।सोशल मीडिया पर वायरल
भुट्टा खाने का यह दृश्य किसी प्रचार कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था, लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही तस्वीरें और वीडियो आए, लोग कहने लगे—"ये सिर्फ प्रोटोकॉल तोड़ना नहीं,बल्कि जनता से सीधा जुड़ाव है।"
जनता की प्रतिक्रिया
•एक महिला बोलीं –“पहली बार किसी मुख्यमंत्री को आम जनता के बीच इस तरह देखा। यह नज़ारा जिंदगी भर याद रहेगा।”
•युवाओं ने कहा –“UPI से पेमेंट कर CM ने दिखा दिया कि डिजिटलीकरण सिर्फ भाषणों में नहीं, व्यवहार में भी है।”

