Jabalpur Top:जबलपुर अलर्ट:बरगी डैम से छोड़ा जाएगा पानी, नर्मदा किनारे 4 फीट तक बढ़ेगा जलस्तर – घाटों पर जाने से बचें

जबलपुर अलर्ट:बरगी डैम से छोड़ा जाएगा पानी, नर्मदा किनारे 4 फीट तक बढ़ेगा जलस्तर – घाटों पर जाने से बचें

जबलपुर।बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण रविवार को बड़ा फैसला लिया गया है,24 अगस्त की रात बांध का जलस्तर 422.00 मीटर दर्ज किया गया,जो इसकी अधिकतम क्षमता का लगभग 95% है,वर्तमान में बांध में 4155 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।

25 अगस्त दोपहर 1 बजे खुलेंगे 9 गेट
बांध प्रबंधन के अनुसार 25 अगस्त को दोपहर 1 बजे बरगी डैम के 9 गेट औसतन 0.78 मीटर ऊँचाई तक खोले जाएंगे,इस प्रक्रिया से करीब 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

नर्मदा घाटों पर बढ़ेगा जलस्तर
गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी के घाटों पर पानी का स्तर 3 से 4 फीट तक बढ़ जाएगा।इस कारण घाट किनारे पूजा-पाठ, स्नान या मछली पकड़ने जैसी गतिविधियों से दूरी बनाने की सलाह दी गई है।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि सुरक्षा को देखते हुए घाटों और तटीय क्षेत्रों में न जाएं।किसी भी तरह की लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है।

पानी की आवक पर होगा आगे का फैसला
जल संसाधन विभाग का कहना है कि बारिश और बांध में आ रहे पानी की मात्रा को देखते हुए आगे जल निकासी को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।ऐसे में नर्मदा नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहना जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे