MP में पहली बार हाईटेक जनगणना:हर घर-हर परिवार की डिजिटल गिनती,दो चरणों में पूरा होगा सर्वे...

MP में पहली बार हाईटेक जनगणना:हर घर-हर परिवार की डिजिटल गिनती,दो चरणों में पूरा होगा सर्वे...

भोपाल–मध्य प्रदेश सरकार ने 2027 की जनगणना के लिए तैयारी शुरू कर दी है,खास बात यह है कि इस बार जनगणना प्रक्रिया पूरी तरह हाइटेक और तेज़ होगी।सरकार ने इसके लिए एक हाईपावर स्टेट लेवल कमेटी बनाई है,जिसकी कमान मुख्य सचिव के हाथों में होगी।

जनगणना का नया फॉर्मेट

•पहला चरण(2026):मकानों और भवनों की संख्या दर्ज होगी,इसके लिए 30 दिन का समय तय किया गया है।

•दूसरा चरण(2027):जनसंख्या की असली गिनती होगी और 20 दिन में रिपोर्ट तैयार होगी।

किसे मिली जिम्मेदारी

कमेटी में 6 अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS),3 प्रमुख सचिव(PS) और 15 वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है,ये टीम डेटा कलेक्शन से लेकर अंतिम रिपोर्ट तक हर स्टेप की मॉनिटरिंग करेगी।

ट्रेनिंग होगी फुलप्रूफ

जनगणना में किसी तरह की गड़बड़ी न हो,इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स और फील्ड ट्रेनर्स तैयार किए जाएंगे। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रेनिंग 31 दिसंबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।

सरकार का दावा

राज्य सरकार का कहना है कि यह जनगणना समयबद्ध,पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से पूरी की जाएगी।सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक और हर मकान का डेटा बिना किसी चूक के रिकॉर्ड हो।

क्यों है खास?

•अब तक की सबसे तेज़ जनगणना

•डिजिटल ट्रेनिंग और मास्टर ट्रेनर्स की मदद से

•डेटा होगा ज्यादा पारदर्शी और भरोसेमंद

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे