India Top:अब इलाज की पूरी डिटेल आपकी मुट्ठी में!व्हाट्सएप खोला और आयुष्मान कार्ड का बैलेंस सामने...

अब इलाज की पूरी डिटेल आपकी मुट्ठी में!व्हाट्सएप खोला और आयुष्मान कार्ड का बैलेंस सामने...

भोपाल।अब आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को अपने कार्ड की जानकारी पाने के लिए न तो अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही अधिकारियों के पास जाना होगा।सिर्फ WhatsApp खोलिए और “Hi” लिखकर भेजिए–आपके कार्ड का बैलेंस,खर्च की डिटेल और नजदीकी अस्पतालों की लिस्ट खुद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी।

मध्यप्रदेश ने यह सुविधा लॉन्च कर देशभर में पहला राज्य होने का गौरव हासिल किया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इसे जनता को समर्पित किया।

WhatsApp से क्या-क्या जान पाएंगे?

•आपके कार्ड में बची हुई राशि कितनी है

•अब तक कितना खर्च हो चुका है

•नजदीकी आयुष्मान अधिकृत अस्पताल कौन-कौन से हैं

•अस्पताल तक पहुंचने का रास्ता (Google Map की तरह)

कैसे काम करेगा?

लाभार्थी को WhatsApp नंबर 0755-2762582 पर Hi/Hello/नमस्ते लिखकर भेजना होगा।इसके बाद एआई आधारित‘आयुष्मान सखी चैटबॉट’ तुरंत जवाब देगा और जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा।

क्यों खास है यह सुविधा?

➡️पारदर्शिता–मरीज को हर पल कार्ड का अपडेट मिलेगा

➡️समय की बचत–अस्पताल के चक्कर खत्म

➡️आसान इलाज–नजदीकी अस्पताल का पता तुरंत

➡️गांव और शहर दोनों को फायदा–दूरदराज के लोग भी बिना भटके सही अस्पताल तक पहुंच सकेंगे

आंकड़ों में आयुष्मान योजना(मध्यप्रदेश)

•अब तक बने 4.82 करोड़ कार्ड

•प्रत्येक कार्ड पर 5 लाख रुपये का बीमा

•इलाज की जानकारी अब मिलेगी डिजिटल वॉलेट स्टाइल में

👉यह नई पहल डिजिटल हेल्थ में गेमचेंजर साबित हो सकती है,अब स्वास्थ्य सुविधा सचमुच “जेब में” होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे