"राखी के धागे में छुपा डिजिटल जाल:त्योहार की खुशियों पर साइबर ठगों की नज़र"
भोपाल।।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है,लेकिन इस बार इन पवित्र धागों पर साइबर ठगों की काली नज़र पड़ गई है।देशभर में — मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़,दिल्ली और कई बड़े शहरों में—राखी और गिफ्ट डिलीवरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।पुलिस और साइबर सेल के मुताबिक,अपराधी सोशल मीडिया,व्हाट्सऐप और एसएमएस के जरिए खुद को कूरियर कंपनी या शॉपिंग साइट का प्रतिनिधि बताकर संदेश भेजते हैं।इन मैसेज में लिखा होता है — “आपके नाम से गिफ्ट भेजा गया है” या “राखी डिलीवरी में समस्या है,ट्रैक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें”।जैसे ही कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है,मोबाइल में मालवेयर या ट्रोजन इंस्टॉल हो जाता है,जिससे बैंकिंग ऐप्स,पासवर्ड और निजी डेटा हैक हो सकता है।
पुलिस की चेतावनी
त्योहारों पर भावनाओं का फायदा उठाकर ठग बड़े पैमाने पर वारदात को अंजाम देते हैं,इसलिए,किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें,बैंक डिटेल और ओटीपी साझा न करें।ठगी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
सुरक्षा के 5 आसान उपाय
1.पहले यह जांच लें कि वास्तव में किसी ने आपको गिफ्ट भेजा भी है या नहीं।
2.संदिग्ध लिंक पर कभी क्लिक न करें।
3.ओटीपी,बैंक डिटेल और यूपीआई पिन गोपनीय रखें।
4.विश्वसनीय एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल कर अपडेट रखें।
5.पब्लिक वाई-फाई पर वित्तीय लेनदेन से बचें।
रक्षाबंधन की खुशियां मनाते समय,सतर्कता का यह धागा भी अपनी कलाई पर बांध लें,ताकि साइबर ठग आपकी मेहनत की कमाई पर हाथ न डाल सकें।
