सावन की मिठास:अनाथ और गरीब बच्चों के चेहरों पर खिला मुस्कान का सावन...
जबलपुर—सावन पर्व के अवसर पर शहर के एक शासकीय विद्यालय में आज का दिन बच्चों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रहा।मधुराम फाउंडेशन की सुरभि जैन के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में अनाथ और गरीब बच्चों को मिष्ठान एवं जूस वितरित कर उनकी छोटी-छोटी खुशियों को संजोने का प्रयास किया गया।इस आयोजन में कमलेश साहू ने विशेष मेहनत और सहयोग देकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने में अहम भूमिका निभाई।वहीं रॉबिन होल्डर आर्मी के शिवा मोरिया,मोहित सिंह और प्रांजल तिवारी ने भी सक्रिय सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
आयोजकों का मानना है कि प्राइवेट स्कूलों में जहां हर सुविधा उपलब्ध होती है,वहीं गवर्नमेंट स्कूलों में संसाधनों की कमी के चलते बच्चों को कई बार बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ता है।ऐसे में समाज के लोगों को आगे आकर शासकीय स्कूलों का सहयोग करना चाहिए, ताकि वहां पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को भी बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें।
कार्यक्रम में बच्चों की खिलखिलाती हंसी और चमकती आंखें इस बात का प्रमाण थीं कि छोटी-सी पहल भी बड़े बदलाव का कारण बन सकती है।
