Jabalpur Top:जबलपुर में आजादी के जश्न की गूंज,कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा...

जबलपुर में आजादी के जश्न की गूंज,कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा...

जबलपुर न्यूज़ –79वें स्वतंत्रता दिवस पर आज जबलपुर शहर देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने प्रातः8बजे ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत की।इस दौरान उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों ने जोरदार जयघोष के साथ तिरंगे को सलामी दी।

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की धुन और “भारत माता की जय” के नारों ने माहौल को भावनाओं से भर दिया। अपने संबोधन में कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आजादी की असली रक्षा तभी होगी, जब हम एकजुट होकर शहर और देश के विकास में योगदान दें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिशा सिंह,कलेक्टर नाथूराम गोड,विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे,कलेक्टर ने अपने शासकीय आवास पर भी तिरंगा फहराया।

जबलपुर के प्रमुख चौराहों,स्कूलों और संस्थानों में भी आजादी का जश्न मनाया गया।सोशल मीडिया पर #JabalpurIndependenceDay, #TirangaJabalpur और #79वांस्वतंत्रतादिवस जमकर ट्रेंड कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे