Jabalpur News:जबलपुर में विसडम वैली स्कूल पर बवाल!

जबलपुर में विसडम वैली स्कूल पर बवाल!

बस चालकों और स्टाफ की भिड़ंत से उजागर हुई सुरक्षा की लापरवाही – बच्चियों की सुरक्षा पर मंडराया खतरा

जबलपुर।शास्त्रीनगर स्थित विसडम वैली स्कूल गुरुवार सुबह अखाड़ा बन गया,मामूली टक्कर से शुरू हुआ विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि बस चालक और स्टाफ गेट पर ही भिड़ गए।घटना के दौरान अभिभावकों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

स्कूल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

गुस्साए बस चालकों ने आरोप लगाया कि—

•स्कूल गेट पर अक्सर अज्ञात युवक मंडराते रहते हैं,

•बच्चियों की सुरक्षा खतरे में रहती है,

•कई बार शिकायत करने पर भी प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया।

उल्टा,जब चालक अपनी बात रखते हैं तो उन्हें ही दोषी ठहरा दिया जाता है।

अभिभावकों में आक्रोश

गेट पर मौजूद अभिभावकों का कहना था कि जिस स्कूल में बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए,वहीं लापरवाही और टालमटोल साफ दिखाई दे रही है।“अगर स्कूल गेट पर ही सुरक्षा नहीं है,तो अंदर बच्चों की सुरक्षा कौन करेगा?”–यह सवाल अब हर अभिभावक पूछ रहा है।

विसडम वैली स्कूल की साख पर धब्बा

यह घटना केवल झगड़े तक सीमित नहीं रही,इसने स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी गहरी चोट कर दी है।

•क्या प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को हल्के में ले रहा है?

•क्यों सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ कागजों पर है?

•क्या ऐसे हालात में अभिभावक अपने बच्चों को निश्चिंत होकर स्कूल भेज पाएंगे?

👉 अब यह विवाद पूरे शहर में चर्चा का विषय है। सोशल मीडिया पर भी लोग यही कह रहे हैं – “नाम बड़ा,लेकिन काम ज़ीरो…अगर बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई होनी चाहिए।”


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे