जबलपुर वालों सावधान!20 से 23 अगस्त तक बदलेंगे आपके रोज़ के रास्ते
फ्लाईओवर लोकार्पण से पहले ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया खास प्लान
जबलपुर।अगर आप इन दिनों शहर की सड़कों पर सफर करने वाले हैं तो ज़रा सतर्क हो जाइए।क्योंकि 23 अगस्त को मदनमहल चौक से दमोह नाका तक फ्लाईओवर का भव्य लोकार्पण होना है और इसके पहले पुलिस ने ट्रैफिक का पूरा नक्शा ही बदल दिया है।
20 से 23 अगस्त तक शहर के कई बड़े रास्तों पर डायवर्जन लागू रहेगा।यानी वही सड़क जिस पर आप रोज़ आराम से निकल जाते थे,अब आपको चक्कर काटकर जाना होगा।
ऐसे बदलेंगे आपके रोज़ के रूट
👉 छोटीलाईन से मेडिकल जाने वाले
अब सीधा मेडिकल नहीं जा सकेंगे। रास्ता बदलकर आपको बंदरिया तिराहा–ग्रेनेड चौक–शक्तिभवन–डीआईजी ऑफिस–शक्तिनगर चौराहा–एलआईसी से होकर जाना होगा।
👉 मदनमहल से छोटीलाईन की ओर जाने वाले
इन वाहनों को एलआईसी तिराहा–शक्तिनगर–डीआईजी ऑफिस–ग्रेनेड चौक–बंदरिया तिराहा होकर सदर बाजार या फिर स्टेशन अंडरब्रिज से शहर की ओर जाना होगा।
👉 एलआईसी तिराहे से मेडिकल की ओर जाने वाले
अब मेडिकल की ओर जाने वाले वाहन शक्तिनगर–डीआईजी ऑफिस–ग्रेनेड चौक–बंदरिया तिराहा होकर सदर बाजार व शहर की ओर जाएंगे।
👉 मेडिकल से शहर की ओर आने वाले लोडिंग व सिटी बसें
ये बसें अब त्रिपुरी चौक–पंडा की मढिया–गौतम जी की मढिया–कछपुरा होकर शहर आएंगी।
जबकि छोटीलाईन से आने वाली सिटी बसें ग्रेनेड चौक–नयागांव–बरगी हिल्स होते हुए जाएंगी।
क्यों किया जा रहा है डायवर्जन?
दरअसल, गुलजार होटल के सामने फ्लाईओवर लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम तय है। बड़ी संख्या में भीड़ और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
पुलिस की अपील
पुलिस का कहना है कि ये नियम तत्काल लागू कर दिए गए हैं और 23 अगस्त तक जारी रहेंगे।वाहन चालक धैर्य रखें,ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन फॉलो करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद करें।
तो अगर आप जबलपुर में रहते हैं या यहां से होकर गुजरने वाले हैं तो इन डायवर्जन रूट्स को ध्यान में रखना आपके लिए बेहद ज़रूरी है।वरना हो सकता है रोज़ का 15 मिनट का सफर आपको आधा घंटा करवा दे।