Railway News:जबलपुर में टला बड़ा रेल हादसा!पनागर के देवरी स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग–फायर टीम बनी हीरो

जबलपुर में टला बड़ा रेल हादसा!पनागर के देवरी स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग–फायर टीम बनी हीरो

जबलपुर।रात का सन्नाटा,रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी और अचानक उठता धुआं…पनागर के देवरी रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई। कोयले से भरे रैक में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

रात 11:45 बजे का ड्रामा

करीब 11:45 बजे मालगाड़ी कटनी से जबलपुर की ओर बढ़ रही थी,तभी उसकी 14 नंबर रैक से लपटें उठीं जैसे ही लोगों ने धुआं देखा, हड़कंप मच गया।

👉 अगर ट्रेन स्पीड में होती तो यह हादसा भयावह हो सकता था।

फायर टीम बनी ‘रियल हीरो’

सूचना मिलते ही पनागर नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची।

•फायरमैन संतोष बेलवंशी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत लाइन बंद कराई।

•कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।

•सबसे बड़ी राहत – आग ज्यादा फैलने से पहले ही बुझा दी गई।

उनकी टीम की तेजी ने जिंदगियां और करोड़ों की संपत्ति बचा ली।

लोगों में दहशत,संचालन प्रभावित

•अचानक लपटें और धुआं देखकर स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

•यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था।

•घटना के चलते कुछ समय के लिए ट्रेन संचालन ठप रहा।

सवालों के घेरे में रेलवे सुरक्षा?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है –

•आखिर मालगाड़ी की रैक में आग कैसे लगी?

•क्या यह तकनीकी खामी थी या सुरक्षा लापरवाही?

•और अगर यही हादसा ट्रेन के दौड़ते वक्त होता तो हालात कितने भयावह होते?

👉 यह घटना भले ही बिना जान-माल के नुकसान के टल गई,लेकिन इसने रेलवे सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।अब लोग पूछ रहे हैं – “रेलवे कब जागेगा?”



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे