जबलपुर में रातभर चला‘ऑपरेशन वारंट’:218 फरार आरोपी हवालात में,पुलिस की सख्ती से गुंडों में खौफ...
जबलपुर / क्राइम रिपोर्ट —शनिवार की रात जब शहर गहरी नींद में था,तब पुलिस ने सड़कों पर मोर्चा संभाल रखा था।अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन वारंट’ में पुलिस ने जिलेभर में दबिश देकर 218 फरार आरोपियों को पकड़ लिया। देर रात बेवजह घूमने वालों को भी सख्त हिदायत दी गई कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें।अपराधियों पर रातभर शिकंजा
एसपी सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में रात 9 बजे से लेकर रविवार सुबह तक पुलिस टीमों ने जिले के हर इलाके में कांबिंग गश्त चलाई।इस दौरान असामाजिक तत्वों के ठिकानों पर दबिश दी गई और पुराने मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने पर फोकस किया गया।
वारंट तामील का रिकॉर्ड
कार्रवाई में पुलिस ने—
•85 गैर-म्यादी वारंट
•110 गिरफ्तारी वारंट
•23 जमानती वारंट
तामील किए। ज्यादातर आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे।
संदिग्धों की कड़ी जांच
रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,मुसाफिरखाना और मुख्य बाजार इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली गई,सक्रिय गुंडों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच हुई।
पुलिस का संदेश: कानून से बचना नामुमकिन
एसपी सम्पत उपाध्याय ने कहा,
“हमारा लक्ष्य है कि जनता को सुरक्षित माहौल मिले और अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे।”
अभियान के पीछे मजबूत टीमवर्क
अभियान की कमान एएसपी शहर आनंद कलादगि, पल्लवी शुक्ला,सूर्यकांत शर्मा,अंजना तिवारी और अपराध शाखा के एएसपी जितेंद्र सिंह ने संभाली। जिले के सभी थाना प्रभारी और टीमें रातभर फील्ड में सक्रिय रहीं।

