Accident News:गुना सड़क हादसा:अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य समेत 7 घायल,गाय को बचाने में पलटी कार...

गुना सड़क हादसा:अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य समेत 7 घायल,गाय को बचाने में पलटी कार...

गुना न्यूज़ / रोड एक्सीडेंट इन एमपी —मध्यप्रदेश के गुना जिले में रविवार को इंदौर अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार का बड़ा हादसा हो गया।इस दुर्घटना में अधिकारी समेत उनके परिवार के 7 सदस्य घायल हो गए।एक बच्चे की हालत गंभीर है,जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है,हादसा शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के NH-46 पर खोकर गांव के पास हुआ।

त्योहार पर घर लौटे अधिकारी,कलश यात्रा में शामिल होने निकले थे

रक्षाबंधन के अवसर पर अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य अपने पैतृक घर बदरवास आए थे,रविवार सुबह वे परिवार के साथ खोकर गांव में आयोजित कलश यात्रा में भाग लेने जा रहे थे।

गाय को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई कार

रास्ते में अचानक एक गाय सड़क पर आ गई,टक्कर से बचने के प्रयास में कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरा।

महिलाओं और बच्चों समेत सभी घायल

कार में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे,सभी को चोटें आईं,जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत गुना जिला अस्पताल पहुंचाया।

गंभीर घायल बच्चे को ग्वालियर रेफर

एक बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भेजा गया,अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

स्थानीय लोगों की त्वरित मदद से बची जानें

हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे