MP TOP:"MP में बिजली का नया‘स्मार्ट पहरेदार’: हर 15 मिनट में फोन पर खपत का अलर्ट, बिल में 20% छूट और चोरी पर सीधा एक्शन"

"MP में बिजली का नया‘स्मार्ट पहरेदार’:हर 15 मिनट में फोन पर खपत का अलर्ट,बिल में 20% छूट और चोरी पर सीधा एक्शन"

भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए ‘स्मार्ट मीटर’अब सिर्फ मीटर नहीं,बल्कि बिजली का डिजिटल पहरेदार बनकर आ रहा है।हर 15 मिनट में मोबाइल पर खपत का अलर्ट,बिल में 20% तक की छूट,बिजली चोरी पर तत्काल कार्रवाई और बिना घर आए कनेक्शन काटने-जोड़ने की सुविधा—यह सब अब एक छोटे से स्मार्ट डिवाइस में संभव होगा।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुताबिक,प्रदेश में अब तक 3.60 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें से अकेले भोपाल में 1.90 लाख मीटर इंस्टॉल हुए हैं।खास बात यह है कि जिन घरों में चेक मीटर लगाकर टेस्ट किया गया,वहां स्मार्ट मीटर की रीडिंग में कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली।

बिल में सीधी राहत

10 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच खपत पर 20% की छूट मिल रही है। अब तक 1.40 लाख उपभोक्ता ₹1.24 करोड़ की छूट का लाभ ले चुके हैं।

मोबाइल डाटा की तरह बिजली अलर्ट

हर 15 मिनट पर खपत का मैसेज मोबाइल पर आएगा, जिससे उपभोक्ता तुरंत जान सकेंगे कि बिजली कहां और कितनी खर्च हो रही है।अचानक ज्यादा खपत होने पर तुरंत चेतावनी भी मिलेगी,ताकि समय रहते कदम उठाया जा सके।

बिजली चोरी पर शिकंजा

स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ की कोशिश होते ही बिजली कंपनी को अलर्ट मिल जाएगा और टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।कई मामलों में टेंपरिंग करते पकड़े गए उपभोक्ताओं पर कानूनी एक्शन भी शुरू हो चुका है।

घर बैठे कनेक्शन ऑन-ऑफ

बिल जमा न करने पर कंपनी कंट्रोल रूम से ही बिजली काट सकेगी और भुगतान होते ही तुरंत जोड़ भी देगी।इससे मीटर रीडिंग और बिल जनरेशन में लगने वाले कर्मचारियों का खर्च भी बचेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे