Jabalpur Robbery News:10 मिनट में 15 करोड़ की लूट,14.8 किलो सोना और ₹5.7 लाख कैश ले भागे नकाबपोश...

"जबलपुर में 600 सेकंड का आतंक:नकाबपोश गिरोह 14.8 किलो सोना और लाखों कैश ले उड़ा"

सिहोरा के इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में सुबह-सुबह हथियारबंद बदमाशों की एंट्री,बिना फायर किए 15 करोड़ का माल साफ —सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल..

जबलपुर/सिहोरा—मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार सुबह 600 सेकंड का ऐसा आतंक फैला जिसने पूरे इलाके को हिला दिया।नेशनल हाईवे-30 पर खितौला मोड़ के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में बैंक खुलते ही 5 नकाबपोश हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए और महज 10 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना व ₹5.70 लाख कैश लेकर रफूचक्कर हो गए।

वारदात की ‘मास्टर प्लानिंग’

जानकारी के अनुसार बदमाश तीन बाइक पर सवार होकर आए थे और बैंक के खुलने के समय, कर्मचारियों की संख्या और सुरक्षा खामियों के बारे में पहले से पूरी जानकारी थी।बैंककर्मियों ने बताया कि आरोपियों ने असलहे तानकर बार-बार गोली मारने की धमकी दी,जिससे कोई भी उनका विरोध न कर सका।

बैंक में सुरक्षा की पोल खुली

घटना के वक्त बैंक में बंदूकधारी गार्ड तक मौजूद नहीं था,पूरा संचालन एक ही हॉल में हो रहा था,जिससे बदमाशों को वारदात को अंजाम देने में कोई मुश्किल नहीं हुई। यह लापरवाही अब बैंक मैनेजमेंट के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

पुलिस ने घेरा,कई टीमों को सर्च में लगाया

लूट की सूचना मिलते ही DIG,SP समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे,पुलिस ने बैंक और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।डॉग स्क्वॉड भी मौके पर बुलाया गया है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे