Political News:आजाद सेतु की मांग ने पकड़ा जोर:जबलपुर में फ्लाईओवर को क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने की पहल...

जाद सेतु की मांग ने पकड़ा जोर:जबलपुर में फ्लाईओवर को क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने की पहल...

समाजवादी पार्टी और अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने सांसद आशीष दुबे को सौंपा ज्ञापन...

जबलपुर,मध्यप्रदेश।

संस्कारधानी जबलपुर में नव-निर्मित फ्लाईओवर को ऐतिहासिक पहचान दिलाने की दिशा में एक नई पहल सामने आई है।समाजवादी पार्टी और अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से सांसद आशीष दुबे को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि इस फ्लाईओवर को “आजाद सेतु” नाम दिया जाए।

प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद,जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए,आज भी मध्यप्रदेश में किसी बड़ी सार्वजनिक धरोहर या स्मारक के रूप में सम्मानित नहीं हुए हैं,यह ऐतिहासिक विस्मृति अब और नहीं चलनी चाहिए।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जबलपुर जैसे सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से समृद्ध शहर में इस फ्लाईओवर को आजाद जी के नाम से जोड़ना,न केवल युवाओं को प्रेरित करेगा बल्कि इतिहास को जीवित रखने का भी एक सार्थक प्रयास होगा।

समाजवादी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने कहा,

“चंद्रशेखर आजाद केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचार हैं।यदि इस फ्लाईओवर को ‘आजाद सेतु’ नाम मिलता है तो यह आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व का विषय होगा।”

अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजकों ने भी जोड़ा,

“मध्यप्रदेश में आजाद जी के नाम पर कोई प्रमुख स्मारक न होना दुर्भाग्यपूर्ण है,यह मौका है कि हम अपने नायकों को सच्चा सम्मान दें।”

इस ज्ञापन को लेकर जब संवाददाता ने सांसद आशीष दुबे से बात की,तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे और संबंधित विभागों से चर्चा करेंगे।

अब देखना यह है कि क्या यह पहल सिर्फ ज्ञापन तक सीमित रहती है या वास्तव में जबलपुर को "आजाद सेतु" के रूप में एक नई पहचान मिलती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे