स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक पर बीमा क्लेम की राशि हड़पने का आरोप,पीड़ित ने दर्ज करवाई शिकायत...
मामले की जांच शुरू
पीड़ित का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उनसे इलाज का पैसा लिया और कहा कि बीमा क्लेम की राशि मिलने पर आपका दिया हुआ पैसा काट कर वापस कर दिया जाएगा।लेकिन अस्पताल प्रबंधक अमित खरे ने ना तो क्लेम की रकम 260000 की राशि वापस की और न ही नगद भुगतान के पैसे वापस किए।
न्याय की आस
पीड़ित उदयभान सिंह गोड़ ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय की आस लगाई है।पीड़ित का कहना है कि वह गोटेगांव से है और बार-बार जबलपुर नहीं आ सकता,इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद की है।
पीड़ित की आवाज
पीड़ित उदयभान सिंह गोड़ ने कहा,"मैंने अस्पताल में इलाज कराया था और अस्पताल प्रबंधन ने मुझसे इलाज का पैसा लिया था।लेकिन उन्होंने बीमा क्लेम की राशि हड़प ली और मुझे मेरे पैसे वापस नहीं किए। मैं न्याय की उम्मीद करता हूँ।"
पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा,"हम मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"