खरीफ के रण में जबलपुर को मिला खाद का हथियार:यूरिया की रैक ने बदली खेतों की तस्वीर"
जबलपुर।सिंचाई के भरोसे बुआई तो हो गई,अब नजरें खाद पर थीं—और शनिवार की रात किसानों की चिंता पर विराम लग गया।जबलपुर के कछपुरा रैक पॉइंट पर आईपीएल कंपनी की 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया से भरी रैक उतर चुकी है,जो अब जिले भर के खेतों की सांस बनकर पहुंचने को तैयार है।
योजना नहीं,तैयारी थी पहले से
उप संचालक कृषि डॉ.एस.के.निगम ने बताया कि यह सप्लाई कोई आकस्मिक राहत नहीं,बल्कि पूर्व नियोजित वितरण प्रणाली का हिस्सा है।पहले ही कंपनी प्रतिनिधियों को वितरण प्लान सौंपा जा चुका था।अब रविवार शाम तक यह खाद जिले के डबल लॉक केंद्रों पर पहुंच जाएगी,जहां से सोमवार सुबह से किसानों को वितरण शुरू होगा।
शासकीय और निजी—दोनों की झोली में खाद
इस खेप का 70 प्रतिशत हिस्सा शासकीय गोदामों को सौंपा जा रहा है और शेष 30 प्रतिशत निजी विक्रेताओं को, ताकि सभी स्तरों के किसानों को समान रूप से लाभ मिल सके। खाद वितरण की प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
कृषि अफसर खुद उतरे मैदान में
किसानों की जरूरत को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए रविवार सुबह स्वयं उप संचालक डॉ.निगम और जोनल मैनेजर हीरेन्द्र रघुवंशी कछपुरा रैक पॉइंट पर पहुंचे।वहाँ आईपीएल अधिकारी वरुण शिवहरे और ट्रांसपोर्ट ठेकेदार आनंद कपूर भी मौजूद रहे,मौके पर ही निर्देश दिए गए कि परिवहन में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
एक और खेप है रास्ते में
डॉ.निगम ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले 48 से 72 घंटों में एक और यूरिया रैक जबलपुर पहुंचने वाली है,जिससे खाद की किसी भी संभावित कमी को पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा।
डीएपी भी मुस्तैद,पर मांग मंद
उन्होंने बताया कि जिले में डीएपी भी भरपूर है,लेकिन बारिश व फसल चक्र के चलते इस समय इसकी मांग बेहद सीमित है।