इंदौर जिले की महू विधानसभा सीट से विधायक उषा ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में पकड़े गए कथित धर्मांतरण गिरोह के संचालक ‘छांगुर बाबा’ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि "ऐसे नरपिशाचों को न सिर्फ कड़ी सजा दी जाए, बल्कि शरीयत का हवाला देकर यह बताया जाए कि उनका अंत कैसा होना चाहिए।"
छांगुर बाबा पर उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट चलाने के गंभीर आरोप हैं। ठाकुर ने कहा, "ये धर्मांतरण के नाम पर बेटियों की जिंदगी से खेल रहे हैं। इनके हाथ-पैर और प्रजनन अंग काट देने चाहिए ताकि अगली बार कोई ऐसा दुस्साहस करने की सोच भी न सके।"