राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बने 10 फीट गहरे गड्ढे ने मध्य प्रदेश की सड़कों की सच्चाई उघाड़ कर रख दी है। यह गड्ढा केवल भूगोल नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की गहराई को भी मापता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि यह कोई सामान्य गड्ढा नहीं है, यह “50% कमीशन वाली शासन व्यवस्था” का सबूत है।
पटवारी का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण में “कमीशनखोरी और घटिया सामग्री” का खेल चल रहा है। लाखों लोगों की जान खतरे में डालकर जिम्मेदार विभाग केवल अपने ‘हिस्से’ की चिंता कर रहे हैं।
पटवारी ने तंज कसते हुए कहा, “जब मंत्री खुद कहते हैं कि सड़क है तो गड्ढा रहेगा, तो क्या अब मप्र की पहचान गड्ढों से ही होगी?”