भोपाल। मध्यप्रदेश में NRC को लेकर एक बार फिर चिंता की लहर दौड़ गई है।मुस्लिम समुदाय के सर्वोच्च धार्मिक नेता मुफ्ती ए आजम डॉ. मौलाना मुसाहिद रजा द्वारा जारी एक पत्र ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। पत्र में मुसलमानों से सभी नागरिकता संबंधी दस्तावेज दुरुस्त कराने की अपील की गई है।
यह अपील ऐसे समय में आई है जब बिहार में मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान चल रहा है, जिससे समुदाय विशेष में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। पत्र में कहा गया है कि "हमारा नाम हर लिस्ट में सबसे ऊपर होता है।"
यहाँ सवाल उठता है — क्या यह पत्र समुदाय को तैयार रहने की सलाह है, या फिर एक अनावश्यक भय का संचार?
केंद्र सरकार द्वारा NRC अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर लागू नहीं किया गया है, परंतु दस्तावेज़ी तैयारी की यह मुहिम इस ओर इशारा करती है कि लोगों में विश्वास की कमी और डर का माहौल अभी भी बरकरार है।